Best Mutual Fund : कौन से म्युचुअल फंड बनाएंगे जल्दी करोड़पति
हेल्लो दोस्तों यदि आप भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ऐसे बहुत से म्युचुअल फंड हैं जिससे आप बहुत जल्द अमीर बन सकते हैं बस आप में इसे समझने का हुनर होना चाहिए अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताने वाले हैं की कौन कौनसे म्युचुअल फंड होते हैं और कौनसे मुचुअल फंड में निवेश करके आप जल्द अमिर बन सकते हैं
कितने प्रकार के होते हैं म्युचुअल फंड
म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिरकार मार्केट में कितने प्रकार की म्युचुअल फंड है क्योंकि जब तक आपको यह पता नहीं होगा कि बाज़ार में कितने म्युचुअल फंड हैं और किसमे कितना जोखिम हैं और किसमे कितना रिटर्न मिलने वाला हैं तो आप सही निवेश भी नहीं कर पायेंगे आइए जानते हैं
Large capitalisation mutual Fund
शेयर बाजार के अंदर जो मजबूत कंपनियां है वे सभी Large capitalisation mutual Fund की गिनती में आती हैं इन सभी कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन हजारों करोड़ में होता है इसमें यदि आप इन्वेस्ट करते हो तो आपको हर साल 12% से लेकर 15% के आसपास का रिटर्न देखने को मिल सकता है वहीं यदि जोखिम की बात करें तो इसमें आपका नुकसान भी इतना ही होने वाला है 1 साल के अंदर लेकिन यदि आप कम से कम 3 साल के लिए पैसा निवेश करना चाहते हो तो आप इस तरह के म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हो क्योंकि 3 साल में देखा गया है कि अक्सर लाभप्रद रहे हैं और इन्होंने अपने निवेशकों को लगभग हर वर्ष 12% तक का रिटर्न दिया है
Mid capitalisation mutual fund
यह म्युचुअल फंड शेयर मार्केट की उन कंपनियों में पैसा लगाते हैं जो की छोटी कंपनियों से थोड़ी बड़ी कंपनियां बन चुकी है इनका मार्केट केपीटलाइजेशन अच्छा खासा होता है इस म्युचुअल फंड में यदि आप पैसा जमा करते हो तो इसमें आपको हर साल कम से कम 18% से लेकर 22% तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है लेकिन इनमें आपके लिए निवेश करना तब फायदेमंद है जब आप लगभग 5 वर्ष से ज्यादा के लिए पैसा इन्वेस्ट कर रहे हो क्योंकि लंबे समय में इन म्युचुअल फंड में इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न मिला है लेकिन जोखिम भी उतना ही रहता हैं इस हिसाब से 5 साल में लगभग आपका पैसा दोगुना हो जाएगा
Small capitalisation mutual fund
इन म्युचुअल फंड में यदि आप इन्वेस्ट करते है तो इसमे आपको रिटर्न भी ज्यादा मिलता है लेकिन जोखिम भी ज्यादा रहता है कुछ इस श्रेणी के म्युचुअल फंड तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने निवेशको को एक साल में 40% तक का रिटर्न दिया है लेकिन इसमें आपको सामान्यतः 25% के ऊपर ही रिटर्न मिलेगा 25% से लेकर 40% तक का अच्छा खासा रिटर्न आपको इसमें देखने को मिल सकता है कहने का तात्पर्य यह हैं की सब कुछ सही रहा तो आपका पैसा मात्र ढाई वर्ष के अंदर दोगुना हो जाएगा लेकिन यदि म्युचुअल फंड सही तरीके से काम नहीं किया तो पैसा बहुत जल्दी घटेगा भी इन म्युचुअल फंड में निवेश करना तभी अच्छा माना जाता है जब आप 10 साल से ज्यादा के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हो क्योंकि लंबे समय में यह इन्वेस्टरो को बहुत अच्छा रिटर्न देते हैं
Join Telegram - Telegram
Open a Free Demat Account in Angel One and Invest in mutual Funds Click here Angel One to Open an Account
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
0 Comments